गदरपुरः उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार को गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने इसके लिए अपने उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई जमकर नोकझोंक
गदरपुर के दिनेशपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि मैंने हमेशा कानून का पालन करते हुए अपना फर्ज निभाया है. साथ ही शासन-प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार ड्यूटी पर ईमानदारी से काम किया है. इसी के मद्देनजर उच्च अधिकारियों ने मेरे काम की रिपोर्ट गृह मंत्रालय भेजी थी. जिसके चलते मुझे गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक मिला. अशोक कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय के साथ-साथ अपने सारे उच्च अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं. मेरी पहली प्राथमिकता रहती है कि सभी को कानून का पालन कराया जाए. इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं.