बाजपुरः कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा सोमवार को उधमसिंह नगर के काशीपुर से बाजपुर और गदरपुर होते हुए शाम रुद्रपुर पहुंचकर समाप्त हुई. बाजपुर में यात्रा के दौरान काफी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा.
कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में 6 चरणों में निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा अपने पहले चरण के चौथे और अंतिम दिन सोमवार को काशीपुर से बाजपुर और गदरपुर पहुंची. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी. इसके बाद परिवर्तन यात्रा रुद्रपुर पहुंचकर समाप्त हुई. बाजपुर पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से यात्रा का स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा को 299 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सीएम धामी बोले- हमारा मकसद सिर्फ विकास
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बेरोजगार सड़क पर हैं, किसान सड़कों पर हैं. महंगाई ने आम इंसान की कमर तोड़कर रख दी है. अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. विकास के कार्य और योजनाओं के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग में घोटाला हुआ. इसकी काफी लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. इसीलिए लोग हताश और निराश हैं. लोग भाजपा का दामन छोड़ने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और जनता जब मन बना लेती है तो सत्ता परिवर्तन तय है.