गदरपुर: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने कई जगहों पर रैली की. नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की, ताकि 11 अप्रैल को मतदान के दिन जनता का समर्थन उन्हें मिल सके.
पढ़ें- समर्थकों ने उठाई चैंपियन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग, बोले- श्याम जाजू ने किया है वादा
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हरीश रावत ने चुनाव प्रचार में पूरी जान झोंक दी थी. हरीश रावत का रोड शो जसपुर से शुरू होकर काशीपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानाकबट्टा होते हुए खटीमा में जाकर खत्म हुआ. इस दौरान उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.
कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि हरीश रावत के रोड शो में हजारों की संख्या में समर्थक एकत्र हुए थे. जिस-जिस क्षेत्र से उनका रोड शो गुजरा वहां जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिला. इससे साफ हो गया है कि नैनीताल और उधम सिंह नगर की जनता हरीश रावत को संसद भेजना चाहती है.