ETV Bharat / state

खटीमा दौरे पर हल्द्वानी डीएफओ, नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का किया निरीक्षण

हल्द्वानी डिवीजन नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को लगातार ईको पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ आज खटीमा दौरे पर हैं.

खटीमा दौरे पर हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ.
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 4:38 PM IST

खटीमा: नंधौर लाइफ सेंचुरी में ईको टूरिज्म की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ खटीमा दौरे पर हैं. ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग नंदौर वैली में मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण करेगा. साथ ही वाच टावरों के माध्यम से पर्यटकों को प्रकृति के दर्शन भी कराए जाएंगे.

खटीमा दौरे पर हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ.

हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ महातीम यादव ने कहा कि हल्द्वानी वन प्रभाग में पड़ने वाले नंदौर अभ्यारण का एक छोर टनकपुर में भी लगता है. नंधौर वैली में ईको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. वन विभाग की भविष्य की योजनाओं में नंधौर में मोटर मार्गो को सही करने की योजना है. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को अभ्यारण में विचरण के दौरान परेशानी न हो.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा ह्यूस्टन के लिए बड़ी बात है: भारतीय अमेरिकी समुदाय

डीएफओ महातीम यादव ने कहा कि नंधौर वैली के मैदानों में चारा प्रजाति का रोपण किया जाएगा. ताकि वन्यजीव अधिक से अधिक इन मैदानों में विचरण कर सकें. साथ ही वन्यजीवों के पानी पीने के लिए बीच-बीच में वाटर होल भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा कई जगहों पर वाच टावर बनाने की भी योजना है. ताकि नंदौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आने वाले टूरिस्ट वाच टावर के माध्यम से नंधौर वैली की सुंदरता को देख सकें.

खटीमा: नंधौर लाइफ सेंचुरी में ईको टूरिज्म की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ खटीमा दौरे पर हैं. ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग नंदौर वैली में मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण करेगा. साथ ही वाच टावरों के माध्यम से पर्यटकों को प्रकृति के दर्शन भी कराए जाएंगे.

खटीमा दौरे पर हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ.

हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ महातीम यादव ने कहा कि हल्द्वानी वन प्रभाग में पड़ने वाले नंदौर अभ्यारण का एक छोर टनकपुर में भी लगता है. नंधौर वैली में ईको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. वन विभाग की भविष्य की योजनाओं में नंधौर में मोटर मार्गो को सही करने की योजना है. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को अभ्यारण में विचरण के दौरान परेशानी न हो.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा ह्यूस्टन के लिए बड़ी बात है: भारतीय अमेरिकी समुदाय

डीएफओ महातीम यादव ने कहा कि नंधौर वैली के मैदानों में चारा प्रजाति का रोपण किया जाएगा. ताकि वन्यजीव अधिक से अधिक इन मैदानों में विचरण कर सकें. साथ ही वन्यजीवों के पानी पीने के लिए बीच-बीच में वाटर होल भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा कई जगहों पर वाच टावर बनाने की भी योजना है. ताकि नंदौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आने वाले टूरिस्ट वाच टावर के माध्यम से नंधौर वैली की सुंदरता को देख सकें.

Intro:summary- वन विभाग इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नंदौर वैली में मोटर मार्ग करेगा पुनर्निर्माण। साथ ही वाच टावरों के माध्यम से पर्यटकों को कराएगा प्रकृति के दर्शन।


नोट-खबर एफटीपी में - van vivag paryatan ko dega badava- नाम के फोल्डर में है।

एंकर- उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने के लिए वन विभाग भी कर रहा है प्रयास। वन विभाग अपने वन अभ्यारणो में सुविधाएं विकसित कर प्रदेश को इको टूरिज्म के क्षेत्र में बनाएगा अग्रणी।


Body:वीओ- नंधौर लाइफ सेंचुरी में ईको टूरिज्म की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ महातीम यादव सीमात क्षेत्र के दौरे पर खटीमा पहुंचे। खटीमा के वन विश्राम गृह में पत्रकारों से रूबरू होते हुए डीएफओ ने खटीमा उपवन प्रभाग के जंगलों से लगी नंदौर दिल्ली में वाइल्ड लाइफ के प्रोटेक्शन और विकसित करने की संभावना योजनाओं के बारे में बात की। डीएफओ ने इस दौरान बताया कि हल्द्वानी वन प्रभाग में पड़ने वाले नंदौर अभ्यारण का एक छोर सीमांत टनकपुर तक लगता है। नधोर वैली में ईकोटूरिज्म को बढ़ाने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग की भविष्य की योजनाओं में नधौर में मोटर मार्गो को सही करने की योजना है। ताकि यहां आने वाले टूरिस्ट को अभ्यारण में विचरण के दौरान परेशानी ना हो। साथ ही नंधौर वैली के बीच में स्थित मैदानों में चारा प्रजाति का रोपण किया जाएगा। ताकि वन्यजीव अधिक से अधिक इन मैदानों में विचरण कर सकें। साथ ही वन्य जीवों के पानी पीने के लिए बीच-बीच में वाटर होल बनाए जाएंगे। वहीं नंदौर अभ्यारण में कई स्थानों में वाच टावर बनाने की वन विभाग की योजना है। ताकि नंदौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आने वाले टूरिस्ट वाच टावर के माध्यम से नंधौर वैली की सुंदरता को दूर तक निहारने का अवसर मिल सके। हल्द्वानी डिवीजन लगातार नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के इको पर्यटन को विकसित करने का प्रयास कर रहा है

बाइट-महातीम यादव डीएफओ हलद्वानी वन प्रभाग


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.