ETV Bharat / state

गुरुकुल स्कूल ने किया 'स्कूल ऑन व्हील्स' उड़ान का आगाज - गुरुकुल स्कूल काशीपुर

रामलीला ग्राउंड में गुरुकुल स्कूल ने 'स्कूल ऑन व्हील्स' उड़ान की अनूठी पहल का आगाज किया है. इसका उद्देश्य जहां समस्या है, वहां समाधान भी है, 'जहां चाह, वहां राह' है.

school-on-wheels
स्कूल ऑन व्हील्स
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:33 PM IST

काशीपुर: गुरुकुल स्कूल द्वारा रामलीला ग्राउंड से 'स्कूल ऑन व्हील्स' उड़ान की अनूठी पहल का आगाज किया है. इसका उद्देश्य जहां समस्या है, वहां समाधान भी है, 'जहां चाहा वहां राह' है. पिछले 10 महीने से कोविड-19 के चलते स्कूल की ऑफलाइन शिक्षा बाधित रही. वहींं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से गुरुकुल स्कूल छोटे-छोटे बच्चों से परोक्ष रूप से जुड़ा रहा.

स्कूल ऑन व्हील्स

बच्चों की ऑफलाइन कक्षाओं में आने के सपने की कमी को पूर्ण करने के लिए विशेष तौर पर प्राथमिक कक्षाओं (एलिमेंट्री कक्षाओं) के हितार्थ गुरुकुल ने 'स्कूल ऑन व्हील्स' परिजनों का माध्यम चुना है. इस परियोजना के माध्यम से घर-घर शिक्षा पहुंचाई जाएगी. जिससे छोटे-छोटे बच्चे अपने घर के निकट ही 'स्कूल ऑन व्हील्स' का आनंद ले सकें. प्रथम चरण में इस परियोजना का प्रारंभ प्रकाश सिटी में किया जाएगा. परियोजना में स्कूल बस को सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.

पढ़ें: धारी देवी की डोली यात्रा 7 फरवरी से, केदारनाथ से पहुंचेगी देहरादून

इस परियोजना को विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सामूहिक अथक प्रयास व उच्चस्तरीय अध्यापन नवीन परिकल्पना तथा अवधारणाओं को ध्यान में रखकर ऑफलाइन कक्षाओं से वंचित बच्चों के हितार्थ समाधान निकाल कर प्रस्तुत किया गया है.

काशीपुर: गुरुकुल स्कूल द्वारा रामलीला ग्राउंड से 'स्कूल ऑन व्हील्स' उड़ान की अनूठी पहल का आगाज किया है. इसका उद्देश्य जहां समस्या है, वहां समाधान भी है, 'जहां चाहा वहां राह' है. पिछले 10 महीने से कोविड-19 के चलते स्कूल की ऑफलाइन शिक्षा बाधित रही. वहींं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से गुरुकुल स्कूल छोटे-छोटे बच्चों से परोक्ष रूप से जुड़ा रहा.

स्कूल ऑन व्हील्स

बच्चों की ऑफलाइन कक्षाओं में आने के सपने की कमी को पूर्ण करने के लिए विशेष तौर पर प्राथमिक कक्षाओं (एलिमेंट्री कक्षाओं) के हितार्थ गुरुकुल ने 'स्कूल ऑन व्हील्स' परिजनों का माध्यम चुना है. इस परियोजना के माध्यम से घर-घर शिक्षा पहुंचाई जाएगी. जिससे छोटे-छोटे बच्चे अपने घर के निकट ही 'स्कूल ऑन व्हील्स' का आनंद ले सकें. प्रथम चरण में इस परियोजना का प्रारंभ प्रकाश सिटी में किया जाएगा. परियोजना में स्कूल बस को सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.

पढ़ें: धारी देवी की डोली यात्रा 7 फरवरी से, केदारनाथ से पहुंचेगी देहरादून

इस परियोजना को विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सामूहिक अथक प्रयास व उच्चस्तरीय अध्यापन नवीन परिकल्पना तथा अवधारणाओं को ध्यान में रखकर ऑफलाइन कक्षाओं से वंचित बच्चों के हितार्थ समाधान निकाल कर प्रस्तुत किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.