किच्छा: फरार चल रहे तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पिछले काफी समय से दो स्मैक तस्कर फरार चल रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद अब पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, फरमूद और समद अली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. फरमूद बरेली के स्मैक गैंग का लीडर है जबकि, समद अली उसी गैंग का सदस्य है. पुलिस ने बताया कि समद अली कुमाऊं में सबसे बड़ा स्मैक तस्कर है. वो कई अवैध कामों से भी जुड़ा हुआ है. पिछले काफी समय से यह दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.
जिसके बाद अब पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश तेज कर दी है.