ETV Bharat / state

गुलदार ने 11 साल की मासूम को बनाया निवाला - Guldar attacked the girl

बीती देर शाम धर्मपुर बहेड़ी गांव में गुलदार ने एक 11 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया.

guldar-killed-11year-old-girl-in-dharampur-bahedi-village
गुलदार ने 11 साल की मासूम को बनाया निवाला
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:04 PM IST

जसपुर: सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां आये दिन गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे है. बावजूद इसके वन विभाग कुम्भकरणीय नींद सो रहा है. बीती देर शाम धर्मपुर बहेड़ी गांव में गुलदार एक श्रमिक की 11 वर्षीय बेटी को उठाकर ले गया. जिसका शव उत्तराखंड वन विभाग की मकोनिया रेंज में मिला. वहीं, घटना के बाद से वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बना हुआ है.

गुलदार ने 11 साल की मासूम को बनाया निवाला

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर ग्राम धर्मपुर बहेड़ी में निर्मल सिंह नाम के एक व्यक्ति का ईट का भट्टा है. जहां पीलीभीत का रहने वाला फारूक काम करता है. फारुख के साथ उसकी पत्नी और दो बेटी और बेटा भी रहता है. बीती शाम फारुख की 11 वर्षीय मंझली बेटी अपने भाई बहनों के साथ घर से कुछ ही दूरी पर खेल रही थी. तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसपर अचानक हमला बोल दिया.

पढ़ें- 'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

वहीं, गुलदार की आवाज सुनकर बाकी दोनों बच्चों का दौड़ लगा दी. इस बीच गुलदार फारुख की मंझली बेटी को मुंह मे दबाकर ले गया. वहीं, आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. पूरी रात वन विभाग तलाश में जुटा रहा लेकिन हाथ खाली रहे. आज सुबह बच्ची का शव उत्तराखंड वन विभाग की मकोनिया रेंज में मिला है.

पतरामपुर रेंज के रेंजर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से एक बच्ची को रात गुलदार उठा ले गया था. जिसका शव मिला है. उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है. अधिकारियों के आदेशानुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जसपुर: सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां आये दिन गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे है. बावजूद इसके वन विभाग कुम्भकरणीय नींद सो रहा है. बीती देर शाम धर्मपुर बहेड़ी गांव में गुलदार एक श्रमिक की 11 वर्षीय बेटी को उठाकर ले गया. जिसका शव उत्तराखंड वन विभाग की मकोनिया रेंज में मिला. वहीं, घटना के बाद से वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बना हुआ है.

गुलदार ने 11 साल की मासूम को बनाया निवाला

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर ग्राम धर्मपुर बहेड़ी में निर्मल सिंह नाम के एक व्यक्ति का ईट का भट्टा है. जहां पीलीभीत का रहने वाला फारूक काम करता है. फारुख के साथ उसकी पत्नी और दो बेटी और बेटा भी रहता है. बीती शाम फारुख की 11 वर्षीय मंझली बेटी अपने भाई बहनों के साथ घर से कुछ ही दूरी पर खेल रही थी. तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसपर अचानक हमला बोल दिया.

पढ़ें- 'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

वहीं, गुलदार की आवाज सुनकर बाकी दोनों बच्चों का दौड़ लगा दी. इस बीच गुलदार फारुख की मंझली बेटी को मुंह मे दबाकर ले गया. वहीं, आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. पूरी रात वन विभाग तलाश में जुटा रहा लेकिन हाथ खाली रहे. आज सुबह बच्ची का शव उत्तराखंड वन विभाग की मकोनिया रेंज में मिला है.

पतरामपुर रेंज के रेंजर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से एक बच्ची को रात गुलदार उठा ले गया था. जिसका शव मिला है. उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है. अधिकारियों के आदेशानुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.