खटीमा: नानकमत्ता क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. वन विभाग की रनसाली रेंज में चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आबादी क्षेत्र में गुलदार की धमक से वन विभाग की अलर्ट हो गया है.
पढ़ें- कैदी प्रवेश मौत प्रकरणः पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ शरीर पर चोट का खुलासा
वन विभाग ने लोगों अपील की है कि बच्चों को घरों से बाहर ने भेजे. इसके अलावा जंगलों में भी चारा लेने अकेले न जाए. वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि गुलदार के हमले में घायल महिला दीक्षा के साथ एक वन कर्मी को भी हल्द्वानी भेजा गया है.
नियम अनुसार घायल को प्राथमिक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है कि शाम होने पर कोई भी ग्रामीण बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले.
महिलाएं व छोटे बच्चे बिना समूह के घरों के बाहर किसी भी आवश्यक कार्य के लिए न जाए. गुलदार या किसी भी अन्य जंगली जानवर के देखने पर तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित करें. वन विभाग की एक टीम गांव में ही रह कर आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग कर रही हैं.