ETV Bharat / state

गुलदार ने 2 बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला, घरों में कैद हुए ग्रामीण - दो युुवक घायल

जसपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है. गुलदार ने 2 बाइक सवार को घायल कर दिया. गुलदार के आतंक के कारण लोग अपने घरों से निकलने से भी बच रहे हैं.

गुलदार ने 2 बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला.
author img

By

Published : May 25, 2019, 10:01 PM IST

जसपुर: क्षेत्र में बीते कई महीनों से गुलदार का आतंक जारी है. भोगपुरडाम निवासी दारा सिंह अपने साथी के साथ शहर जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया. किसी तरह से राहगीरों ने गुलदार को भगाया. साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया.

गुलदार ने 2 बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला.

जसपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से सभी परेशान हैं. शनिवार को 2 बाइक सवार गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. भोगपुरडाम निवासी दारा सिंह अपने एक साथी के साथ शहर जाने के लिए घर से निकला था, तभी खेत में बैठे गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पीछे आ रहे राहगीरों ने गुलदार को भगाया. साथ ही दोनों घायलों को जसपुर के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र को आया हाईकमान से बुलावा, नवनिर्वाचित सांसदों के साथ पहुंचे दिल्ली

गुलदार के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही ग्रामीण अपने घरों से निकलने से भी बच रहे हैं.

जसपुर: क्षेत्र में बीते कई महीनों से गुलदार का आतंक जारी है. भोगपुरडाम निवासी दारा सिंह अपने साथी के साथ शहर जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया. किसी तरह से राहगीरों ने गुलदार को भगाया. साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया.

गुलदार ने 2 बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला.

जसपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से सभी परेशान हैं. शनिवार को 2 बाइक सवार गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. भोगपुरडाम निवासी दारा सिंह अपने एक साथी के साथ शहर जाने के लिए घर से निकला था, तभी खेत में बैठे गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पीछे आ रहे राहगीरों ने गुलदार को भगाया. साथ ही दोनों घायलों को जसपुर के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र को आया हाईकमान से बुलावा, नवनिर्वाचित सांसदों के साथ पहुंचे दिल्ली

गुलदार के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही ग्रामीण अपने घरों से निकलने से भी बच रहे हैं.

Intro:एंकर -जसपुर क्षैत्र मे बीते कई माह से जारी गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा हे।एक बार फिर गुलदार ने बाईक से जा रहे दो ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया जिस ने लोगों के होष उडा दिये हैं।लगातार हो रहे गुलदार के हमले से ग्रामीण खौफ जदा हो चले है। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल मे उपचार के बाद छुटटी दे दी गई हे।बावजूद इस के वन विभाग हे कि अभी भी कुम्भकरर्णी नीद से जागने को तैयार नही हे।मेहज गस्त करने की बात कह कर खुद को इतिश्री करने मे लगा हे।जब कि ग्रामीणेंा मे खौफ का आलम इस कदर हे कि लोगों ने अपने बच्चों का घरों तक से निकलना बंद कर दिया हे।Body:वीओं- जसपुर क्षैत्र में एक बार फिर गुलदार ने दो बाईक सवार ग्रामीणो पर हमला कर दिया जिसे दोनों बाईक सवार घायल हो गये।घटनाबीती देर सांय की हे।भोगपुरडाम निावासी दारा सिंह अपने एक साथी के साथ षहर आने घर जा रहा था।कि तभी डाम के समीप घेत मे बेठे गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया।चीखपुकार की आवाज सुन कर पीछे आरहे लोगों को देख गुलदार भाग गया।लोगों द्वारा दोनों घायलों को जसपुर के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई।
बाईट-दारा सिंह,घायल ग्रामीण ।
बाईट-एस सी षर्मा,चिक्तिसाअधिक्षक जसपुर।Conclusion:एफ वीओं-लोगों मे देहषत का आलम यह हे कि ग्रामीण अब जहाॅ अपने बच्चों को बहार निकालने से कतराने लगे है।वहीं लोग अपने खेत खलियानों मे जाने से डर रहे है।साथ ही षाम होते ही लोग अपने घरों मे केद होने को मजबूर रहे है।वन विभाग सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुॅच कर ग्रामीणों नसीहतें देता नजर आ रहा हे तथा घातक हो चुके गुलदारों को केमरों के सहारे पकडेने की वकालत कर रहा हे।जब कि अभी तक वन विभाग नंे पिंजरे लगा कर गुलदार को पकडेने के प्रयाप्त प्रयास नही किये हैं।जिस के चलते ग्रामीणों मे गुलदार की दहषत कायम हे।षायद वन विभाग किसी बडे हादसे का इंतिजार कर रहा हे।
बाईट-महेष षर्मा,वनरेंज अधिकारी जसपुर।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.