गदरपुर: दीपावली से पहले गदरपुर क्षेत्र के सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पहले जीएसटी और अब मंदी की मार ने बाजारों की कमर तोड़ दी है. जिसके कारण व्यापारियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. बाजारों में फैले सन्नाटे के कारण के कारण दीपावली की रौनक फीकी पड़ने लगी है.अगर बीते पिछले कुछ सालों पहले की बात करें तो लोग दीपावली एक से एक हफ्ते पहले ही खरीदारी करना शुरू कर देते थे. मगर इस बार स्थिति कुछ और ही बनी हुई है.
लोगों को साल भार दीपावली के त्योहार का इंतजार रहता है. लोग बड़ी बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार की दिवाली में लोगों में वो उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. बाजारों की खस्ता हालत के कारण व्यापारियों के साथ ग्राहकों की भी दीपावली फीकी हो गई है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ सीट पर 25 नवंबर को होगा उपचुनाव, 28 को आएगा रिजल्ट
जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स और नोटबंदी ने दीपावली पर गदरपुर क्षेत्र के बाजार की रौनक को फीका कर दिया है. मिठाइयों, पटाखों, बर्तनों, झालरों और गिफ्टों के दामों में काफी इजाफा हो गया है. पटाखों के दामों में जबरदस्त उछाल आया है. महंगाई ने आम उपभोक्ता को परेशान कर दिया है. लिहाजा बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. यही नहीं दीपावली के मौके पर दिए जाने वाले तमाम ऑफर भी इस बार अपना खास असर नहीं दिखा पा रहे हैं. महंगाई के कारण व्यापारियों की हालत खराब हो गई है.