काशीपुर: देर शाम काशीपुर में नगर निगम पार्किंग में खड़े कूड़े के वाहन में अचानक आग लग गई. वाहन में आग लगते ही नगर निगम में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि, निगम कर्मियों और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.
आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसआई सतीश कापड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. निगम कर्मियों व अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि, इस दौरान लोगों में संवेदनहीनता भी दिखी. मौके पर मौजूद दर्जनों लोग आग का वीडियो बनाते नजर आए.
पढ़ें- घर में लगी अचानक आग, शादी के लिए खरीदा सामान और नगदी जलकर राख
नगर निगम पार्किंग में खड़े कूड़े के वाहन में आग की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई. जब तक फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचे तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.