गदरपुर: पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों पर हुए हमले के विरोध में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री विजय मंडल के नेतृत्व में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकाला. लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुभाष चंद्र बोस चौक पर पीएम इमरान खान का पुतला फूंका. इस जुलूस में सभी समुदाय के लोगों शामिल थे.
पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री विजय मंडल ने कहा कि पाकिस्तान स्थित ननकाना साहब में रहने वाले अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर हमला किया गया है. उन पर पत्थर बरसाए गए, साथ ही गोली भी चलाई गई. जिसकी वो कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.
ये भी पढ़े: निर्भया का इलाज करने वाले डॉक्टर कंडवाल ने बयां किया दर्द, कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
इस दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने कहा कि ननकाना साहिब में हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं और इस तरह के हमले करने वाले जिहादियों को बता देना चाहते हैं कि इस मामले में संपूर्ण भारतवर्ष एकमत है. इसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को जरुर देंगे