रुद्रपुर: उत्तराखंड में कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस और प्रशासन कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रहा है. रुद्रपुर में मंगलवार को जिले में गुपचुप तरीके से प्रवेश करने, लॉकलाउन का पालन नहीं करने व एक ठेकेदार द्वारा मजदूरों को जबरदस्ती घर भेजने का मामला भी प्रकाश में आया है.
गदरपुर थाना पुलिस ने जिले में गुपचुप तरीके से प्रवेश करने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं एक ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों को जबरन क्षेत्र से जाने के लिए मजबूर करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही चार व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि 25 लोगों का धारा 81 के तहत चलाना किया गया है. जिनसे करीब 7,750 रुपए वसूले गए.
पढ़ें- दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह से लक्सर पहुंचे 24 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
इसके अलावा बाहरी प्रदेश व जिलों से आने वाले सभी लोगों को रुद्रपुर प्रशासन क्वारंटाइन कर रहा है, यही नहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.