गदरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना सैकड़ों मरीज उपचार के लिए आते हैं, जिससे कोरोना फैलना का डर बना रहता है. कोरोना से मरीजों और डॉक्टरों को बचाने के लिए परिवर्तन विकास संस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन दान दी है. इस मशीन की खासियत यह है कि इसे टच करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ हाथ सेंसर के पास ले जाने पर हाथ अपने आप सैनिटाइज हो जाते हैं. इस मशीन में 8 लीटर सैनिटाइजर डाला जा सकता है, जिससे करीब 2,200 लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया जा सकता है.
इस मौके पर परिवर्तन विकास संस्थान के सचिव सिब्ते नबी ने बताया कि उनकी संस्था ने लॉकडाउन के दौरान ढाई माह तक लंगर लगाकर लोगों को खाना खिलाया. अब देखने में ऐसा आ रहा है कि लंगर से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. इसलिए हमने सरकारी अस्पताल में आने-जाने वाले मरीज, स्टाफ और डॉक्टरों के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगायी है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शिक्षा देने वाले स्कूलों को देनी चाहिए ट्यूशन फीस- अरविंद पांडे
डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगने से बड़ी सहूलियत हो रही है. पहले इस कार्य के लिए दो लोगों को लगाया गया था, लेकिन अब उन्हें दूसरे कार्य में लगा दिया गया है. इससे अस्पताल की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी तथा इस मशीन को लगाने के लिए हम सभी डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ की तरफ से परिवर्तन विकास संस्थान के सचिव सिब्ते नबी का धन्यवाद करते हैं.