रुद्रपुर: जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने वाले अमर शहीद ऊधम सिंह का आज शहीद हो गए थे. उनकी 81वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाकर उन्हें याद किया गया. इस मौके पर शहीद ऊधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान जिलाधकारी सहित विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.
शहीद ऊधम सिंह की शहादत दिवस में आज कलक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद उधम सिंह स्मारक पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह की दिलेरी सदैव याद रखा जाएगा. जिस तरह जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद इंग्लैंड में जाकर जनरल डायर को गोली मारकर बदला लिया था. यह उनके अभूवपूर्व साहस और देशप्रेम को दर्शाता है.
वहीं, विधायक ठुकराल ने कहा कि कहा कि हमारे शूरवीरों ने अपनी जान कुर्बान कर देश को आजाद करवाया था. हमारा फर्ज बनता है कि हम शहीदों के पदचिन्हों पर चलते हुए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं और देश की तरक्की में अपना योगदान दें.
पढ़ें: CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- 24 हजार सरकारी पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
वहीं, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु द्वारा बताया कि आज ही के दिन ऊधम सिंह शहीद हुए थे. देश आज उनकी वीरगाथाओं को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें शहीद ऊधम सिंह के पद चिह्नों में चलना चाहिए. जिस तरह से देश हित में शहीद उधम सिंह हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगाया, वैसे ही हमें निज हितों को भूलकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए.