काशीपुरः पुलिस ने बीते चार दिन पहले चोरी हुई स्कूटी को बरामद कर लिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवकों ने पूछताछ में बताया कि अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए उन्होंने स्कूटी की चुराई थी. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि चामुंडा मंदिर क्षेत्र में कृष्णा अस्पताल के पास एक दुकान के बाहर से अज्ञात चोरों ने एक महिला की स्कूटी चोरी कर लिया था. घटना के बाद महिला ने स्कूटी चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार देर शाम रामनगर रोड स्थित एक बाग के पास से चोरी की स्कूटी को बरामद कर लिया. मौके पर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्टः भगवान से मनाइए हरिद्वार में न हो आगजनी की घटना, उपकरण होने के बाद भी नहीं बुझ सकेगी आग
चोरी की खुलासा करते हुए एसएसआई विनोद जोशी ने बताया कि युवकों का नाम शुभम कश्यप, दीपक, रवि विश्वकर्मा और शुभम वर्मा है. चारों युवक यहां पर पढ़ाई कर रहे हैं. पूछताछ में युवकों ने बताया कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने स्कूटी चोरी की थी.