काशीपुर: क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित नगर की पॉश कॉलोनी में एक घर में सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर दो महिलाओं समेत चार लोग झुलस गए. जिनका रामनगर रोड स्थित चामुंडा अस्पताल में उपचार चल रहा है. फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इससे पहले ही मोहल्ले के लोगों ने घटना स्थल से झुलसे लोगों को बाहर निकाला लिया था.
दरअसल बाजपुर रोड स्थित कपास मिल कॉलोनी में गजेंद्र सिंह परिवार के साथ रहते हैं. कपास मिल कंपाउंड में गजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दीपा नेगी किचन में खाना बना रही थीं. खाना बनाते समय गैस के पाइप से लीकेज होने की वजह से आग लग गई. जिसमें दीपा नेगी झुलस गईं. उन्हें बचाने आए गजेंद्र, उनका बेटा तुषार और सास विमला देवी भी झुलस गईं. चारों को चामुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है.
पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार ने रोका कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों का वेतन
पड़ोस में रहने वाले पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया की उन्होंने अचानक तेज आवाजें सुनीं. जिसके बाद वे अपने घर से बाहर निकल आए. उन्होंने जब देखा तो सामने घर से धुआं निकल रहा था. उन्होंने मोहल्ले वालों को इकठ्ठा कर पीड़ितों को घर से बाहर निकाला. डॉक्टर अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक आग लगने का कारण गैस का लीकेज होना माना जा रहा है.