काशीपुर: सोमवार को नगर के बीचों बीच स्थित जीजीआईसी कॉलेज की दीवार भरभराकर गिर गई. जिसकी चपेट में आकर एक बुजुर्ग सहित चार लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बुजुर्ग व अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और कॉलेज प्रसाशन भी मौके पर पहुंच गया. इस दौरान मौके पर मौजूद विहिप कार्यकर्ताओं और कॉलेज प्रधानाचार्य के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई.
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे विहिप के जिलाध्यक्ष व मौजूद अन्य लोगों की प्रधानाचार्य डॉ. मीनाक्षी से जमकर बहस हुई. इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज की दीवार पहले सी जर्जर थी. ऐसे में वहां पर फड़ लगाने से पहले सोचना चाहिए, इसमें कॉलेज प्रशासन की कोई गलती नहीं है. जबकि, विहिप के जिलाध्यक्ष राजीव परमानी का कहना है कि इससे पहले कई बार कॉलेज प्रशासन को दीवार की जर्जर स्थिति से वाकिफ कराया जा चुका है. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.