खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आग का कहर लगातार जारी है. खटीमा तहसील के बरी अंजनिया गांव के बाहर बने चार कच्चे घरों में आग लग गई. आग लगने से घर का सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. दमकल की गाड़ी जबतक पहुंचती तबतक बहुत देर हो चुकी थी.
पढ़ें- हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराया कंटेनर, इस वजह से टला बड़ा हादसा
पीड़ित ने बताया कि घर में रखी नकदी, घरेलू उपयोग का सामान व कपड़े आग की भेंट चढ़ गए. उनका कहना है कि इन परिवारों के सामने अब बड़ा संकट पैदा हो गया है.
प्रत्यक्षदर्शी और ग्रामप्रधान का भी कहना है कि जंगल में लगी आग हवा चलने से इतनी तेजी से फैली कि गांव के किनारे पर बने ये घर जल गए. पीड़ितों के पास खाने और रहने से लिए अब कुछ नहीं बना.