ETV Bharat / state

खटीमा के गांव तक पहुंची जंगल में लगी आग, 4 घर जलकर खाक - खटीमा न्यूज

खटीमा में जंगल की आग भड़कने से अंजनिया गांव के बाहर बने चार मकान जल कर राख हो गये. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

अंजनिया गांव में चार घरों में लगी आग
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:43 AM IST

Updated : May 6, 2019, 12:51 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आग का कहर लगातार जारी है. खटीमा तहसील के बरी अंजनिया गांव के बाहर बने चार कच्चे घरों में आग लग गई. आग लगने से घर का सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. दमकल की गाड़ी जबतक पहुंचती तबतक बहुत देर हो चुकी थी.

पढ़ें- हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराया कंटेनर, इस वजह से टला बड़ा हादसा

पीड़ित ने बताया कि घर में रखी नकदी, घरेलू उपयोग का सामान व कपड़े आग की भेंट चढ़ गए. उनका कहना है कि इन परिवारों के सामने अब बड़ा संकट पैदा हो गया है.

अंजनिया गांव में चार घरों में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शी और ग्रामप्रधान का भी कहना है कि जंगल में लगी आग हवा चलने से इतनी तेजी से फैली कि गांव के किनारे पर बने ये घर जल गए. पीड़ितों के पास खाने और रहने से लिए अब कुछ नहीं बना.

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आग का कहर लगातार जारी है. खटीमा तहसील के बरी अंजनिया गांव के बाहर बने चार कच्चे घरों में आग लग गई. आग लगने से घर का सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. दमकल की गाड़ी जबतक पहुंचती तबतक बहुत देर हो चुकी थी.

पढ़ें- हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराया कंटेनर, इस वजह से टला बड़ा हादसा

पीड़ित ने बताया कि घर में रखी नकदी, घरेलू उपयोग का सामान व कपड़े आग की भेंट चढ़ गए. उनका कहना है कि इन परिवारों के सामने अब बड़ा संकट पैदा हो गया है.

अंजनिया गांव में चार घरों में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शी और ग्रामप्रधान का भी कहना है कि जंगल में लगी आग हवा चलने से इतनी तेजी से फैली कि गांव के किनारे पर बने ये घर जल गए. पीड़ितों के पास खाने और रहने से लिए अब कुछ नहीं बना.

Intro:एंकर- सीमांत खटीमा में गर्मी के मौसम में आग का कहर लगातार जारी है। खटीमा तहसील के बरी अंजनिया गांव में आग लगने से चार कच्चे घर जलकर हुए खाक। पास के जंगल से फैली आग ने चारों परिवार का सब कुछ जला कर किया राख। चारो गरीब परिवार हुए बेघर। दमकल कर्मियों से पहुंचने से पहले ही सब कुछ हो चुका था खत्म.......

नोट-खबर मेल से भेजी है।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील के बरी अंजनिया गांव में आज सुबह जंगल की तरफ से फैली आग में चार कच्चे घर जलकर राख हो गये। आंख की वजह से चार कच्चे घरों के जलने से चारों निर्धन परिवार बेघर हो गए। वहीं इस आग ने उनके शरीर के कपड़ों के अलावा घर का रखा घरेलू उपयोग का सारा सामान भी जला डाला। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर जब तक दलकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग ने सब कुछ जला कर खत्म कर दिया था। पीड़ितों के अनुसार घर में रखी नगदी, घरेलू उपयोग का सामान व पहनने का कपडा भी आग की भेंट चढ़ चुका है। जिसके चलते वह बेघर तो हो ही गए हैं साथ ही भुखमरी के भी हालात पैदा हो गए हैं।
वही ग्राम के प्रधान व प्रत्यक्षदर्शी इंद्रदेव पासी ने बताया सुबह सुबह जंगल की ओर से आग आई जो इतनी तेजी से फैली कि गांव के किनारे पर बने चारों कच्चे मकान जल गए। और मकानों में रखा सारा गृहस्ती का सामान भी जलकर राख हो गया।

बाइट- छत्रपति पीड़ित

बाइट-इंद्रदेव पासी प्रत्यक्षदर्शी व ग्राम प्रधान बरी अंजनिया खटीमा


Conclusion:
Last Updated : May 6, 2019, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.