पंतनगर: पुलिस ने सम्मोहित कर ठगने वाले गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक, 26 जनवरी को आरोपियों ने पंतनगर थानाक्षेत्र के गोलगेट इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति को सम्मोहित कर उनसे दो माला और कान के झुमकों पर से हाथ साफ कर दिया था. जिसकी शिकायत मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पास से 14 हजार 500 रुपए और वारदात में प्रयोग की गई कार को बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ, यूपी सीएम योगी ने किया उद्घाटन
पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. बीते 26 जनवरी को शांतिपुरी निवासी गोविंद बल्लभ पांडेय गोलगेट पर बस पकड़ने के लिए खड़े थे. इसी दौरान कार सवार बदमाश उनके पास पहुंचे और खराब माहौल का हवाला देकर सोने के गहनों को अपने झोले में रखवा लिया. बातचीत के दौरान बदमाश झोला बदलकर मौके से फरार हो गए. घर पहुंचकर जब दंपत्ति ने झोले में देखा तो उसके अंदर से घास और पत्थर निकले. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और बदमाशों का सुराग मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया.