रुद्रपुर: किच्छा में हुई राइस मिल लूटकांड (Rice Mill Loot Case in Kichha) को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार (4 arrested in Rice Rice Mill robbery case) किया है. आरोपियों से 40 हजार की नगदी, दो तमंचे और अन्य समान भी बरामद किया गया है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी किच्छा के रहने वाले हैं. जिसमें से एक आरोपी किच्छा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
27 दिसंबर की रात किच्छा कोतवाली क्षेत्र में राइस मिल में घुस कर चौकीदार को अधमरा कर 65 हजार की लूटकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले का एसएसपी ने खुलासा किया. घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों से दो तमंचे, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, पाटल और 40 हजार की नगदी बरामद की है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manju Nath TC) ने बताया घटना के खुलासे के लिए 10 टीमों को लगाया था.
पढे़ं- जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने लिया जायजा, मुख्यमंत्री को देख फूट-फूट कर रोए लोग
जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे. जिसपर टीम ने मिल के मुंशी से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी सुनील कुमार सिंह निवासी किच्छा ने बताया कि करन उर्फ कन्नू निवासी किच्छा उसके बचपन का दोस्त हैं. वह अक्सर खन्ना राइस मिल में नौकरी ढूंढने के लिए आता रहता था. उसके द्वारा कन्नू को बताया गया कि मिल में 40 से 50 लाख रुपए रखे गए हैं, जिसके बाद दोनों ने मिल कर राइस मिल में लूट की योजना बनाई.
पढे़ं- उत्तराखंड के कई और शहरों पर भी जोशीमठ की तरह मंडरा रहा खतरा, एक्सपर्ट की राय पर गौर करने की जरूरत
इसके लिए उन्होंने अंकुश उर्फ हन्नी निवासी किच्छा और किच्छा कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ सोनू सपेरा को योजना में शामिल किया. 27 दिसंबर की रात्रि ढाई बजे तीनों आरोपी राइस मिल में पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी में तैनात सादा सिंह को कुल्हाड़ी और पाठल से हमला कर घायल किया. जिसके बाद लॉकर में रखे 65 हजार रुपए लूट ले गए.
घटना में प्रयुक्त हथियारों को आरोपियों द्वारा किच्छा स्थित हरियाणा फार्म स्थित जंगल में छिपा दिए गए. आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोनू सपेरा के घर से गिरफ्तार किया. आरोपी सोनू सपेरा और सुनील के खिलाफ रुद्रपुर और किच्छा थाने में कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.