काशीपुर: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और दिल्ली गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष परविंदर सिंह मारवाह ुक्रवार को काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा किसान आंदोलन को कमजोर करने की है. लेकिन किसान आंदोलन को अब और तेज धार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत वो नानकमत्ता स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद करेंगे.
परविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों को आपस में लड़ाकर उनके आंदोलन को नाकाम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जो किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, केंद्रीय गुरु सिंह सभा हमेशा से ही उनका समर्थन करती आ रही है.
ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड की बैठक: हक-हकूक से खिलवाड़ नहीं, जोशीमठ में बनेगा वेद अध्ययन केंद्र
वहीं, मारवाह ने कहा कि उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारा में मत्था टेकने के किसानों के आंदोलन को तेज धार देने के अभियान की शुरुआत कर दी है. अभियान के तहत वो उत्तराखंड का भ्रमण कर किसानों और प्रदेश की जनता को जागरूक करेंगे. इसके अलावा वो किसानों के साथ ही लोगों से एकजुट होकर किसानों के आंदोलन का समर्थन करने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों का ये आंदोलन तबतक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती.