खटीमाः क्षेत्र में वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खटीमा वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात को चकरपुर से आ रही एक कार से शीशम की बेशकीमती लकड़ी बरामद की. हालांकि कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के जंगलों से लकड़ी की तस्करी वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रही है. खटीमा वन रेंज के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से लकड़ी मारुति 800 से यूपी ले जाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ी बेरोजगारों की 'फौज', फारेस्ट गार्ड के 1218 पद के लिए पहुंचे डेढ़ लाख आवेदन
वन विभाग की टीम ने चकरपुर से आ रही एक लाल रंग की मारुति 800 को रोका. वन विभाग की टीम को देखकर कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी ली तो अंदर शीशम की लकड़ी बरामद हुई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है.