बाजपुर: वन विभाग और बन्नाखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चीतल और नील गाय का ताजा मांस बरामद हुआ. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
तराई केंद्रीय वन प्रभाग अधिकारी रुद्रपुर टीआर बीजूलाल और उप वनाधिकारी उमेश तिवारी के निर्देश पर बरहैनी रेंजर आरएन गौतम व बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल की संयुक्त टीम ने वनजीव तस्करों खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था.
पढ़ें- पौड़ी: गुलदारों की मौत के आंकड़ों में हुई वृद्धि, वन विभाग की बड़ी मुश्किलें
चेकिंग के दौरान बन्नाखेड़ा इलाके में टीम ने शक के आधार पर एक जिप्सी की तलाशी ली तो उसमें से चीतल और नीलगाय का ताजा मांस मिला. इसके अलावा आरोपियों के पास से एक डबल बैरल की बंदूक, तीन खोखे, 13 जिंदा कारतूस और तीन बड़े चाकू भी मिले. पुलिस ने मौके से चारों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सिम्मी खान, सहजाद अली खान, समीर खान और अदनान यार खान निवासी जिला रामपुर यूपी बताया.