रुद्रपुर: प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में 70वीं विधानसभा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. प्रदेश में पहली बार अंतिम विधानसभा के विधायक को सूबे का निजाम बनाया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी की सबसे अलग बात यह है कि पहली बार किसी सीमांत इलाके के विधायक को मुख्यमंत्री बनाया गया है.
प्रदेश में सवैधानिक संकट के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. उनके द्वारा कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा गया. जिसके बाद आज पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया गया है.
पढ़ें- CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले 10 सालों से खटीमा विधानसभा से विधायक हैं. हैरत की बात तो यह है कि वह उत्तराखंड की सबसे लास्ट विधानसभा से आते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा की संख्या 70 है. ऐसे में क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने 57 विधायको को साथ में लेकर चल पाएंगे, ये आने वाला वक्त ही बताएगा.