जसपुरः आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए सिंथेटिक दूध और नकली मावा तथा क्रीम पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी संभाले खाद्य विभाग एक बार फिर बाजार में दिखाई दिया. वहीं, मिठाई की दुकानों पर चेकिंग कर दुकानदारों को साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई.
दीपावली के त्योहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने नगर के बाजार मे संघन चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों की खाद्य पदार्थ को चेक किया. टीम ने इस दौरान मिठाई एवं कन्फेसनरी आदि की दुकानों मे चेकिंग कर साफ सफाई रखने की चेतावनी भी दी. वहीं, खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढ़े- विकासनगर: साहिया के किसानों पर पड़ी बारिश की मार, अदरक और अरबी के उत्पादन में आई कमी
वहीं, खाद्य विभाग की यह टीम चेकिंग अभियान के नाम पर महज औपचारिक्ता करती नजर आई. लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि आज तक भरे गए खाद्य पदार्थों के नमूने फेल न होने पर विभाग की कार्यप्रणाली भी कटघरे में है. सवाल ये भी है कि प्रशासन केवल छापेमारी तक ही सीमित रहेगा या मिलावटखोरों पर कार्रवाई भी करेगा.