ETV Bharat / state

दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर - मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी

मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी संभाले खाद्य विभाग एक बार फिर नगर के बाजार मे दिखाई दिया है . लेकिन खाद्य विभाग की यह टीम चेकिंग अभियान के नाम पर महज औपचारिक्ता करती नजर आया.

प्रशासन ने चलाया चैकिंग अभियान
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 2:18 PM IST

जसपुरः आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए सिंथेटिक दूध और नकली मावा तथा क्रीम पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी संभाले खाद्य विभाग एक बार फिर बाजार में दिखाई दिया. वहीं, मिठाई की दुकानों पर चेकिंग कर दुकानदारों को साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई.


दीपावली के त्योहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने नगर के बाजार मे संघन चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों की खाद्य पदार्थ को चेक किया. टीम ने इस दौरान मिठाई एवं कन्फेसनरी आदि की दुकानों मे चेकिंग कर साफ सफाई रखने की चेतावनी भी दी. वहीं, खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान.

पढ़े- विकासनगर: साहिया के किसानों पर पड़ी बारिश की मार, अदरक और अरबी के उत्पादन में आई कमी

वहीं, खाद्य विभाग की यह टीम चेकिंग अभियान के नाम पर महज औपचारिक्ता करती नजर आई. लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि आज तक भरे गए खाद्य पदार्थों के नमूने फेल न होने पर विभाग की कार्यप्रणाली भी कटघरे में है. सवाल ये भी है कि प्रशासन केवल छापेमारी तक ही सीमित रहेगा या मिलावटखोरों पर कार्रवाई भी करेगा.

जसपुरः आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए सिंथेटिक दूध और नकली मावा तथा क्रीम पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी संभाले खाद्य विभाग एक बार फिर बाजार में दिखाई दिया. वहीं, मिठाई की दुकानों पर चेकिंग कर दुकानदारों को साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई.


दीपावली के त्योहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने नगर के बाजार मे संघन चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों की खाद्य पदार्थ को चेक किया. टीम ने इस दौरान मिठाई एवं कन्फेसनरी आदि की दुकानों मे चेकिंग कर साफ सफाई रखने की चेतावनी भी दी. वहीं, खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान.

पढ़े- विकासनगर: साहिया के किसानों पर पड़ी बारिश की मार, अदरक और अरबी के उत्पादन में आई कमी

वहीं, खाद्य विभाग की यह टीम चेकिंग अभियान के नाम पर महज औपचारिक्ता करती नजर आई. लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि आज तक भरे गए खाद्य पदार्थों के नमूने फेल न होने पर विभाग की कार्यप्रणाली भी कटघरे में है. सवाल ये भी है कि प्रशासन केवल छापेमारी तक ही सीमित रहेगा या मिलावटखोरों पर कार्रवाई भी करेगा.

Intro:summary_मिलावट खोरों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी संभाले खाद्य विभाग गाहेबगाहे एक बार फिर नगर के बाजार मे दिखाई दिया।खाद्य विभाग की यह टीम चैकिंग अभियान के नाम पर महज ओपचारिक्ता करती नजर आई।

एंकर- जसपुर मे अगामी दीपावली का त्योहार के मद्देनजर सिंथेटिक दूध और नकली मावा तथा क्रीम पर प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने सख्त रूख अपना लिया है नजदीक त्योहार के समय किसी भी तरह की मिलावटी पद्धार्थ की बिक्री को बाजार में पहुँचने से रोकने के लिए खाद्यय विभाग की टीम ने आज जसपुर मैन बाजार मे सघन चैकिंग अभियान चलाया । मिठाई की दुकानों पर चैकिंग कर दुकानदारों को साफ सफाई रखने की कडी चेतावनी दी। इस के अलावा टीम ने नगर की कई कंफेक्सनरीयों की दुकानों पर भी चैकिंग कर वहाॅ से रखी बिना कंपनी की मिठाई सामग्री को हटवाया।Body:वीओं-अगामी दीवाली के त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने नगर के बाजार मे संघन चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों की दुकाने मे रखे खाद्यीय पदार्थ को चेक किया।टीम ने इस दौरान मिठाई,एंव कंफेसनरी आदि की दुकानों मे चेकिंग कर साफ सफाई रखने की चेतावनी भी दी।खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।Conclusion:फाईनल वीओं. लेकिन हकीकत मे प्रषासन की छापेमारी कार्यवाही महज औपचारिक्ता भर नजर आई।चैकिंग के नाम पर खाधय निरीक्षक इतिश्री करते नजर आये।वही ऐक बडा सवाल यह भी कि आज तक भरे गये खाधय पदार्थों के नमूने फैल ना होना विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे मे खडा कर रहा हे।वही सवाल यह भी हे कि प्रशासन कया छेापेमारी ही करेंगा या कि मिलावट खोरों पर कार्यवाही भी अमल मे लाईगी।या फिर यूहीं छापेमारी कर खुद को इतिश्री करता रहेगा।
बाईट-पवन कुमार फूड निरीक्षक जसपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.