रुद्रपुरः लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु होते ही सरकारी अमला भी मुस्तैद हो गया है. जिला मुख्यालय में मंगलवार को रेपिड एक्सन फोर्स ने एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसएसबी के अधिकारी सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
लोकसभा 2019 के मतदान का काउंट डाउन शुरू होते ही जिला निर्वाचन तैयारियों में जुट गया है. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया कि जिले में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. प्रथम चरण का फ्लैग मार्च रुद्रपुर में समापन किया गया है. उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च ऐसे स्थानों में किया गया है, जो स्थान अति संवेदनशील क्षेत्र है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान फ्लैग मार्च अति महत्त्वपूर्ण है ताकि कोई भी अराजक तत्व क्षेत्र में मतदाताओं को धमकाने का प्रयास ना कर सके. उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोग अपने अपने मत का प्रयोग कर सके इसके लिए भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले में 5 कंपनी पैरा मिल्ट्री फोर्स आ चुकी है जो जगह-जगह तैनात की जा चुकी है इसके साथ-साथ जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया जा रहा है चुनाव आयोग के निर्देश के बाद क्षेत्र में अराजकतत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है.