काशीपुर: चैत्र नवरात्र का आरंभ आज से हो चुका है और नवरात्र के पहले मां शैलपुत्री की आराधना की जा रही है. काशीपुर के मां बाल सुंदरी मंदिर शक्ति पीठ में ध्वजारोहण के साथ चैती मेले की शुरुआत होती है. देश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच इस बार चैती मेले को स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद परम्परागत तरीके से पंडा परिवार के सदस्यों ने ही मंदिर में ध्वजारोहण किया. सप्तमी और अष्टमी की रात्रि मां बाल सुंदरी देवी का डोला नगर मंदिर से चैती मंदिर के लिए प्रस्थान करता है. नवरात्र के मौके पर मां बाल सुंदरी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देशभर से आते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना का असरः चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में पसरा सन्नाटा, पुजारी ही कर रहे पूजा-अर्चना
मां बाल सुंदरी मंदिर शक्तिपीठ के साथ सिद्धपीठ भी है. चैती मेला हिंदू-मुस्लिम की एकता का प्रतीक है. मान्यता है कि सती देवी की बांयी भुजा यहां पर गिरी थी. मां बाल सुंदरी के दर्शन मात्र से हर कामना पूर्ण हो जाती है.