खटीमा: शारदा नहर में बीती देर शाम एक इनोवा कार गिर गई. कार नहर में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला के साथ कार चालक और तीन बच्चे शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पांचों शवों को शारदा नहर से बाहर निकाला. शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले किया. हादसे को लेकर राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहद दुख जताया है.
![Sharda canal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18600444_.jpg)
शारदा नहर में गिरी इनोवा कार: खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के करीब शारदा नहर में एक इनोवा कार गिर गई. इनोवा कार के शारदा नहर में डूबने से हुई दुर्घटना में कार चालक सहित 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला द्रौपदी, उसकी बेटी, भाई के दो बच्चे और कार चालक शामिल हैं. द्रौपदी देवी लोहिया हेड पॉवर हाउस में कार्यरत थीं. वो बीती देर शाम चकरपुर अंजनिया निवासी अपने भाई मोहन चंद के घर से अपने भाई के दो बच्चों को लेकर अपने लोहिया हेड स्थित घर को शारदा नहर मार्ग से होकर कार से लौट रही थी.
![Sharda canal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18600444_-1.jpg)
शारदा नहर में कार गिरने से पांच लोगों की मौत: द्रौपदी के घर न पहुंचने पर उसके भाई ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया. जिसके बाद द्रौपदी के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की. इस पर उन्हें कार लोहिया हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में गिरी हुई दिखी. द्रौपदी के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में पेड़ ने बचा ली चार युवकों की जान, खाई में लुढ़की कार नदी में गिरने से बची
-
कल देर रात्रि जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में हुए सड़क हादसें में 3 बच्चों समेत कुल 5 लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद व ह्रदयविदारक है।
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वाहेगुरु! दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
||ॐ शान्ति||#UttarakhandNews
">कल देर रात्रि जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में हुए सड़क हादसें में 3 बच्चों समेत कुल 5 लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद व ह्रदयविदारक है।
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) May 26, 2023
वाहेगुरु! दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
||ॐ शान्ति||#UttarakhandNewsकल देर रात्रि जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में हुए सड़क हादसें में 3 बच्चों समेत कुल 5 लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद व ह्रदयविदारक है।
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) May 26, 2023
वाहेगुरु! दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
||ॐ शान्ति||#UttarakhandNews
इनकी हुई मौत: पुलिस द्वारा कार से 5 लोगों को बाहर निकाले जाने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी थी. खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम हुआ है. इस दुखद घटना के बाद खटीमा क्षेत्र में शोक की लहर है.
![Sharda canal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-02-sharda-nahar-me-dubne-se-paanch-ki-maut-uk10016_26052023135713_2605f_1685089633_7.jpg)
मृतकों के नाम इस प्रकार हैं- द्रौपदी देवी (उम्र 32 वर्ष) पत्नी देवेंद्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी. ज्योति (पुत्री द्रौपदी और स्वर्गीय देवेंद्र सिंह) निवासी लोहिया हेड, खटीमा. मोहन सिंह धामी पुत्र बहादुर सिंह धामी, निवासी नगरा तराई खटीमा (कार चालक). दीपिका पुत्री मोहन चंद, उम्र 7 वर्ष, निवासी अंजनिया, चकरपुर खटीमा. सोनू उम्र 5 वर्ष, पुत्र मोहन चंद, निवासी अंजनिया, चकरपुर खटीमा.