ETV Bharat / state

एसओजी और मध्यप्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार - Joint action of SOG and Madhya Pradesh Police

एसओजी और मध्यप्रदेश पुलिस ने डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है.

Five accused arrested with one and a half quintals of ganja
डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:46 PM IST

रुद्रपुर: 15 लाख के गांजे के साथ एसओजी उधम सिंह नगर, आगर और मध्यप्रदेश के मुरैना थाना पुलिस ने गैंग के संचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस लाइन मुरैना मध्य प्रदेश में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गैंग का संचालक रुद्रपुर का रहने वाला है, जबकि भतीजा फरार चल रहा है.

एसओजी उधम सिंह नगर, एसओजी आगर और मध्यप्रदेश की पुलिस लाइन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना रमेश साहनी रुद्रपुर का रहने वाला है. वह छत्तीसगढ़ के मुरैना से गांजे की सप्लाई करता था.

एसओजी उधम सिंह नगर को सूचना मिली थी कि गिरोह का सरगना अपने साथियों के साथ गांजे की खेप ला रहा है. जिसपर एसओजी ने आगरा एसओजी और थाना सिविल लाइन के सहयोग से सिविल लाइन थाना क्षेत्र जनपद मुरैना (मप्र0) में ईको स्पोर्टस कार DL12CB-3345 व आर्टिका कार संख्या HR51BH-6052 में मुख्य अभियुक्त रमेश साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर सहित प्रहलाद निवासी जैनपुर हथीन जिला पलवल हरियाणा, घनश्याम निवासी बजारा पहाड़ी थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा, देव सिंह चौहान निवासी अलालपुर पलवल हरियाणा, कृष्णा पंचाल निवासी अलालपुर पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- आगे निकलने की होड़ में शिवभक्त बने 'हत्यारे', जाट रेजीमेंट के जवान को पीटने का VIDEO वायरल

आरोपियों के कब्जे से 1 कुंतल 55 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई. आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन जनपद मुरैना (मप्र) में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी रमेश साहनी जनपद के कई मामलो में वांछित चल रहा था. पूर्व में आरोपी के भाई राकेश साहनी उर्फ पेन्टर को एसओजी की टीम ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी जेल में है. इसके साथ ही आरोपी का भतीजा मुकेश साहनी फरार चला रहा है.

रुद्रपुर: 15 लाख के गांजे के साथ एसओजी उधम सिंह नगर, आगर और मध्यप्रदेश के मुरैना थाना पुलिस ने गैंग के संचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस लाइन मुरैना मध्य प्रदेश में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गैंग का संचालक रुद्रपुर का रहने वाला है, जबकि भतीजा फरार चल रहा है.

एसओजी उधम सिंह नगर, एसओजी आगर और मध्यप्रदेश की पुलिस लाइन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने डेढ़ कुंतल गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना रमेश साहनी रुद्रपुर का रहने वाला है. वह छत्तीसगढ़ के मुरैना से गांजे की सप्लाई करता था.

एसओजी उधम सिंह नगर को सूचना मिली थी कि गिरोह का सरगना अपने साथियों के साथ गांजे की खेप ला रहा है. जिसपर एसओजी ने आगरा एसओजी और थाना सिविल लाइन के सहयोग से सिविल लाइन थाना क्षेत्र जनपद मुरैना (मप्र0) में ईको स्पोर्टस कार DL12CB-3345 व आर्टिका कार संख्या HR51BH-6052 में मुख्य अभियुक्त रमेश साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर सहित प्रहलाद निवासी जैनपुर हथीन जिला पलवल हरियाणा, घनश्याम निवासी बजारा पहाड़ी थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा, देव सिंह चौहान निवासी अलालपुर पलवल हरियाणा, कृष्णा पंचाल निवासी अलालपुर पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- आगे निकलने की होड़ में शिवभक्त बने 'हत्यारे', जाट रेजीमेंट के जवान को पीटने का VIDEO वायरल

आरोपियों के कब्जे से 1 कुंतल 55 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई. आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन जनपद मुरैना (मप्र) में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी रमेश साहनी जनपद के कई मामलो में वांछित चल रहा था. पूर्व में आरोपी के भाई राकेश साहनी उर्फ पेन्टर को एसओजी की टीम ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी जेल में है. इसके साथ ही आरोपी का भतीजा मुकेश साहनी फरार चला रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.