रुद्रपुर: मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट पर दीपावली की रात हुई घटना मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सहित 5 लोगों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लग्जरी कार, अवैध असलहा सहित तीन खोखे बरामद किए गये हैं. मुख्य आरोपी और मृतक बिलासपुर के रहने वाले हैं. दीपावली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था.
मेट्रोपोलिस के गेट पर पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद (Rudrapur Metropolis Colony Controversy ) के बाद युवक की गोलीमार कर हत्या करने के मामले में पुलिस टीम ने पाच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया दीपावली की रात्रि में मेट्रोपोलिस कॉलोनी में पटाका फोड़ने को लेकर दलजीत और गुरवीर उर्फ गैरी के बीच विवाद हो गया था. आसपास के लोगों ने मामले को शांत करा दिया. जिसके बाद आधी रात को एक बार फिर दोनों पक्ष मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट नंबर 1 आमने सामने आ गए.
जिसके बाद आरोपी गुरविर सिंह ने दलजीत पर फायर झोंक दी. जिसमें दलजीत घायल हो गया था. जिसके बाद उसे हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया. जहां से परिजन उसे बरेली निजी अस्पताल में ले गए. जहां 25 अक्टूबर की सुबह उसकी मौत हो गई. परिजनों ने 6 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया.
जिसके बाद पुलिस टीम ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से नामजद गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, अमनदीप सिंह और जतिन वर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 32 बोर का अवैध पिस्टल और लग्जरी कार बरामद की गई है. आरोपी गुरविर सिंह रुद्रपुर में आईलेट्स संचालित करता था, जबकि मृतक आईलेट्स में पढ़ाई करता था. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया 6 नामजदों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से अवैध पिस्टल, लग्जरी कार और तीन खोखे बरामद किए हैं.