काशीपुर: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर तलवार से जनलेवा हमला भी किया. वहीं पहले पक्ष की तरफ से ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. ये पूरा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है.
मामले की जानकारी मिलते ही काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी और कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से मारपीट के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर फिरोजपुर गांव के रहने वाले गुरनाम सिंह की आईआईएम के समीप एस्कार्ट फार्म क्षेत्र में 2 एकड़ खेती की भूमि है.
पढ़ें- चारधाम यात्रियों से ग्रीन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली, मंगलौर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा
इस जमीन का लगभग डेढ़ साल पहले गुरनाम सिंह गामा द्वारा रजिस्ट्री एवं दाखिल खारिज कराया गया. घटनाक्रम के तहत आज जब गुरनाम सिंह गामा ट्रैक्टर लेकर खेती की उक्त जमीन पर जुताई बुवाई करा रहे थे. तभी आईआईएम के पीछे रहने वाले हरदीप सिंह दीपू, विनोद कुमार, सुरजीत सिंह व भूपेंद्र सिंह समेत लगभग आधा दर्जन लोग तलवार एवं तमंचे लेकर खेत पर पहुंचे.
आरोप है कि आरोपियों ने ट्रैक्टर से खेत जोत रहे व्यक्ति की गर्दन पर तलवार रख दी. दूर खड़े गुरनाम सिंह गामा और उनके सहयोगियों ने जब दौड़कर बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने गुरनाम सिंह पर भी तलवार से हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी.
पढ़ें- गंगा घाट पर शराबियों का पंडित जी ने उतारा भूत, नशेड़ियों की डंडे से की पूजा, देखें वीडियो
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लिया और चौकी में उनसे पूछताछ की. पुलिस द्वारा गुरनाम सिंह गामा की तहरीर पर भूपेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, प्रिंस, मनजीत सिंह और विनोद कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 323, 307, 504 और 506 के तहत और दूसरे पक्ष के हरदीप सिंह की तहरीर पर गामा गोरखा, वेदप्रकाश तिवारी, तरसेम सिंह, हरजोत सिंह और रतन सिंह और 8 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 तथा 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.