काशीपुर: दीपावली की रात काशीपुर में दो घरों में आग लग गई, जिससे दोनों घरों में काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि ये आग आतिशबाजी की चिंगारी से लगी थी. हालांकि, आग को समय रहते बुझा दिया गया. इस दौरान गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
पहली घटना काशीपुर में मोहल्ला सिंघान डॉक्टर लेन की है. यहां अरविंद वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा के घर देर रात लगभग 3 बजे कमरे में आग धधक उठी. आग की लपटें उठती देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग को आसपास के घरों में फैलने से रोका. आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया.
दूसरी घटना कुंडेश्वरी क्षेत्र के हरीनगर गांव निवासी सोनू सिंह के घर में दीपावली की पूजा करने के दौरान उसकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई. इस दौरान पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. लोगों ने आग बुझाना शुरू किया, जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखी चारपाई, चार कुंतल गेहूं, टीवी, पंखा और कपड़े आदि जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में भी किसी तरह से जनहानि की सूचना नहीं है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: जूनियर इंजीनियर के सरकारी आवास में चोरी, नकदी और ज्वेलरी ले उड़े चोर
वहीं, पंजाबी सभा में खाली पड़े प्लॉट के कूड़े के ढेर में आतिशबाजी से आग लग गयी. सूचना मिलने पर फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.