रुद्रपुर: आज आईडीबीआई बैंक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक बैंक में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, आईडीबीआई के मैनेजर द्वारा आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. बैंक शनिवार से बंद था.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गाबा चौक स्थित आईडीबीआई बैंक में आग से हड़कम्प मच गया. जानकारी के मुताबिक, अपराह्न 4 बजे अग्निशमन को सूचना मिली कि गाबा चौक के पास आईडीबीआई बैंक में आग लगी हुई है. जिसके बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़े: कोरोना इफेक्ट: बैंक EMI से लेकर क्रेडिट कार्ड और लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर, सिर्फ आपके लिए
जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बैंक में रखा फर्नीचर, कंप्यूटर सहित लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, बैंक प्रबंधक द्वारा आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
अग्निशमन के सीएफओ वंश बहादुर सिंह ने बताया कि 4 बजे उन्हें आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद टीम को तत्काल रवाना किया गया. आग में काबू पाने के बाद नुकसान का आंकलन बैंक कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.