ETV Bharat / state

पंजाबी डेरे की 6 झोपड़ियों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - टॉप न्यूज

गांव रतनपुरा के पंजाबी डेरे में 2 परिवारों की 6 झोपड़ियों में आग लग जाने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, पड़ोस में शादी के लिए दहेज का कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया.

6 झोपड़ियों में लगी आग.
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:11 AM IST

उधम सिंह नगर: बाजपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा में तेज हवाओं के कारण पंजाबी डेरे में बनी 2 परिवारों की आधा दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई. आग लगने के कारण दोनों परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वहीं पड़ोस में ही शादी के लिए रखा दहेज का कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक मनोरंजन मण्डल निवासी सुंदरपुर दिनेशपुर और समरेश सना निवासी रामबाग दिनेशपुर का परिवार 20 साल से निशान सिंह के घर पर रहकर मजदूरी का काम करता था. खेतो में मजदूरी करके अपने झोपड़ियो में आराम कर रहे मजदूरों ने तेज आग की लपटों को देखा. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. वहीं पड़ोसी कुलजीत सिंह के घर का कुछ सामान भी जलकर राख हो गया. जिसे उन्होंने बेटी की शादी के लिए रखा था. हालांकि शादी में आए मेहमानों ने आग से सामान को बचाया.

6 झोपड़ियों में लगी आग.

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े बैंक से 3 लाख रुपए का कैश ले उड़ा टप्पेबाज, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

मनोरंजन मण्डल ने बताया कि आग से 50 हजार नगदी के साथ एक साइकिल, चार क्विंटल गेंहू, 10 क्विंटल धान का बीज, कपड़े और सामान जलकर राख हो गए, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख है.

उधम सिंह नगर: बाजपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा में तेज हवाओं के कारण पंजाबी डेरे में बनी 2 परिवारों की आधा दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई. आग लगने के कारण दोनों परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वहीं पड़ोस में ही शादी के लिए रखा दहेज का कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक मनोरंजन मण्डल निवासी सुंदरपुर दिनेशपुर और समरेश सना निवासी रामबाग दिनेशपुर का परिवार 20 साल से निशान सिंह के घर पर रहकर मजदूरी का काम करता था. खेतो में मजदूरी करके अपने झोपड़ियो में आराम कर रहे मजदूरों ने तेज आग की लपटों को देखा. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. वहीं पड़ोसी कुलजीत सिंह के घर का कुछ सामान भी जलकर राख हो गया. जिसे उन्होंने बेटी की शादी के लिए रखा था. हालांकि शादी में आए मेहमानों ने आग से सामान को बचाया.

6 झोपड़ियों में लगी आग.

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े बैंक से 3 लाख रुपए का कैश ले उड़ा टप्पेबाज, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

मनोरंजन मण्डल ने बताया कि आग से 50 हजार नगदी के साथ एक साइकिल, चार क्विंटल गेंहू, 10 क्विंटल धान का बीज, कपड़े और सामान जलकर राख हो गए, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख है.

Intro:नोट- संबंधित खबर के विजुअल और बाइट मेल से भेज दिए गए हैं


बाजपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा में तेज हवा के चलते पंजाबी डेरे में बनी दो परिवार की आधा दर्जन झोपड़ियो में आग लगने से लाखों का नुक्सान हो गया और इस दौरान बराबर में शादी के माहौल में आग लगने से मातम सा बन गया आसपास के लोगो की मदद से आग की चपेट से शादी का समान बचाया। सूचना मिलने पर पहुची दमकल की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। मौके पर बाजपुर कोतवाल ओर  पटवारी ने घटना का निरक्षण किया।




Body:वीओ- दरअसल आज शाम अचानक ग्राम रतनपुरा पंजाबी डेरे में बनी झोपड़ी में आग लग गयी। मनोरंजन मण्डल पुत्र अजीत मण्डल निवासी सुंदरपुर दिनेशपुर और समरेश सना पुत्र सुधीर निवासी रामवाग दिनेशपुर का परिवार 20 साल से  निशान सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह के घर पर रहकर मेहनत मज़दूरी कर रहे थे।  खेतो में मजदूरी करके अपने झोपड़ियो में आराम कर रहे थे । अचानक तेज आग की लपटों को देखकर बाहर निकले। जब तक  वह तथा आसपास के लोग  कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते सब कुछ स्वाहा हो गया । बराबर में बना कुलजीत सिंह के   मकान  के पीछे बना दरवाजे से तेज आग की लपटो से घर मे रखा शादी के दहेज का समान मे आग लग गयी । शादी में आये मेहमानों ने आग से समान को बचाया ओर कुछ समान आग की चपेट में आने से जल गया । कुलजीत सिंग के बेटी हरप्रीत कौर की शादी दो दिन बाद थी, जिसका दहेज का सारा सामान खरीदकर घर पर रखा हुआ था ।

मनोरंजन मण्डल ने बताया कि आग की चपेट में 50 हजार नगदी के साथ एक साइकिल, चार कुंटल गेंहू, 10 कुंटल धान का बीज, कपड़े और समान जलकर राख हो गया । जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख बताई है । 

समरेश सना ने बताया कि आग की चपेट में 30 हजार नगदी के साथ  एक मोटर साइकिल, 7 कुंटल गेहू, 10 कुंटल गेहू का भूसा, 10 कुंटल धान का बीज, सिलाई मसीन , टीवी, दो साइकिल, अलबारी जलकर राख हो गयी। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अपने गेंहू की मलबे में आग लगाई थी कि अचानक आधी आने से जलता हुआ मलबा उड़कर झोपड़ियो आ गिरा जिससे आग लग गयी। 

बाइट- ग्रामीण





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.