ETV Bharat / state

रुद्रपुर के गोदाम में लगी भीषण आग, गदरपुर में टायरों से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक - ट्रक में लगी आग

fire broke out in warehouse in Rudrapur उधमसिंह नगर जिले में बुधवार को दो अग्निकांड हुए है. पहले मामले में एक गोदाम जलकर खाक हो गया है. वहीं दूसरे मामला गदरपुर का है, जहां चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई थी. truck fire in Gadarpur

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 9:27 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में बुधवार 11 अक्टूबर आग लगने के दो अलग-अलग मामले सामने आए है. पहला मामला रुद्रपुर आवास विकास क्षेत्र का है, जहां एक गोदाम में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं दूसरा मामला गदरपुर का है. यहां टायरों के लदे ट्रक में अचानक आग लग गई थी, जिसके पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

गोदाम में लगी आग: पहला मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां आवास विकास इलाके में नानक ट्रेडर्स का गोदाम है, जिसमें बुधवार 11 अक्टूबर को अचानक आग लग गई थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आग कम होने के बचाए भयावह होती जा रही है. ऐसे में आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड का सूचना दी गई.

Rudrapur
रुद्रपुर के गोदाम में लगी भीषण आग
पढ़ें- जीजा ने नाबालिग साली को बनाया हवस का शिकार, सास की तहरीर पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दीवार तोड़कर तीन फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

हाईवे पर ट्रक में लगी आग: दूसरा मामला गरदरपुर क्षेत्र का है. यहां नेशनल हाईवे 74 पर अचानक टायरों से लदे ट्रक में आग लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

Gadarpur
गदरपुर में टायरों से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ट्रक के केबिन में धुआं निकलते हुए देखा, वो इससे पहले कुछ समझ पाता ट्रक में आग लगनी शुरू हो गई. ड्राइवर ने खुद कर अपनी जान बचाई है. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया. वहीं दोनों घटनाओं की जानकारी देते हुए सीएफओ ईशान कटारिया ने बताया कि रुद्रपुर आवास विकास इलाके में पे पदार्थ के गोदाम में और गदरपुर में एनएच 74 पर ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी. दोनों की जगह पर टीमों को भेजा गया था.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में बुधवार 11 अक्टूबर आग लगने के दो अलग-अलग मामले सामने आए है. पहला मामला रुद्रपुर आवास विकास क्षेत्र का है, जहां एक गोदाम में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं दूसरा मामला गदरपुर का है. यहां टायरों के लदे ट्रक में अचानक आग लग गई थी, जिसके पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

गोदाम में लगी आग: पहला मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां आवास विकास इलाके में नानक ट्रेडर्स का गोदाम है, जिसमें बुधवार 11 अक्टूबर को अचानक आग लग गई थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आग कम होने के बचाए भयावह होती जा रही है. ऐसे में आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड का सूचना दी गई.

Rudrapur
रुद्रपुर के गोदाम में लगी भीषण आग
पढ़ें- जीजा ने नाबालिग साली को बनाया हवस का शिकार, सास की तहरीर पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दीवार तोड़कर तीन फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

हाईवे पर ट्रक में लगी आग: दूसरा मामला गरदरपुर क्षेत्र का है. यहां नेशनल हाईवे 74 पर अचानक टायरों से लदे ट्रक में आग लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

Gadarpur
गदरपुर में टायरों से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ट्रक के केबिन में धुआं निकलते हुए देखा, वो इससे पहले कुछ समझ पाता ट्रक में आग लगनी शुरू हो गई. ड्राइवर ने खुद कर अपनी जान बचाई है. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया. वहीं दोनों घटनाओं की जानकारी देते हुए सीएफओ ईशान कटारिया ने बताया कि रुद्रपुर आवास विकास इलाके में पे पदार्थ के गोदाम में और गदरपुर में एनएच 74 पर ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी. दोनों की जगह पर टीमों को भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.