खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में लोहिया हेड पावर हाउस में गुरुवार को 33kv के ब्रेकर और सिटी में इंटरनल फाल्ट होने से आग लग गई थी. आग लगने से ब्रेकर और सिटी पूरी तरह जल गए. पावर हाउस में आग लगने के कारण खटीमा शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप् हो गई.
खटीमा शहर के 6 किमी दूर लोहिया हेड पावर हाउस से ही खटीमा और टनकपुर समेत आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई होती है. गुरुवार को वहीं पर 33 केवी के ब्रेकर और सिटी में इंटरनल फाल्ट होने के कारण जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, भूस्खलन की वजह से कई मोटरमार्ग बंद, घरों को भी नुकसान पहुंचा
धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर तक लोगों को उसकी आवाज सुनाई दी. आग की लपटें भी दूर से दिखाई दे रही है. जैसे-तैसे विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आग पर काबू पाया है, लेकिन तबतक ब्रेकर और सिटी पूरी तरह जल चुका था.