ETV Bharat / state

चोरी छिपे पत्नी-बच्चे को दिल्ली से काशीपुर लाना पड़ा महंगा, बच्चे को हुआ बुखार तो मिली ये सजा - दिल्ली रेड जोन

काशीपुर में एक निजी चिकित्सालय के एंबुलेंस चालक को चोरी छिपे अपने दोस्त की पत्नी और साढ़े 3 साल के बच्चे को दिल्ली से लाना भारी पड़ गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस चालक और उसके मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

kashipur news
kashipur news
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 7:52 PM IST

काशीपुर: एक निजी चिकित्सालय के एंबुलेंस चालक को चोरी छिपे अपने परिचित की मदद से उसकी पत्नी और साढ़े 3 साल के बच्चे को दिल्ली से लाना भारी पड़ गया. मित्र के बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद सारा मामला खुल गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस चालक अशोक कुमार और उसके मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही एंबुलेंस चालक के मित्र, उसकी पत्नी तथा बच्चे को आइसोलेट कर दिया गया है. बाकी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

चन्द्रमोहन सिंह, कोतवाली प्रभारी काशीपुर

मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुर में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी अलीजान पुत्र जाकिर हुसैन कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी व बच्चों को दिल्ली से चोरी छिपे काशीपुर लेकर आया. सूचना पर एसआई दीपक जोशी, पुलिस टीम व सरकारी अस्पताल के डॉक्टर शांतनु व उनकी मेडिकल टीम अलीजान के घर पहुंची.

जानकारी करने पर पता चला कि अलीजान 16 अप्रैल को काशीपुर से मेडिकल आपातकालीन पास में एसएन दीक्षित, आशीष दीक्षित व एक अन्य के साथ एसएन दीक्षित के इलाज हेतु कृष्णा अस्पताल की एम्बुलेंस में काशीपुर से दिल्ली गया था. दिल्ली पहुंचने पर अलीजान एवं एम्बुलेंस चालक अशोक द्वारा एसएन दीक्षित, आशीष दीक्षित व अन्य एक व्यक्ति को अपोलो अस्पताल नई दिल्ली में उतारा. वहां से अलीजान और एम्बुलेंस चालक अशोक अलीजान के सुल्तानपुर स्थित ससुराल पहुंचे और दिल्ली में रुके अलीजान की पत्नी सलमा तथा तीन वर्षीय पुत्र को एम्बुलेंस में बैठाकर 16 अप्रैल को काशीपुर ले आये.

अलीजान व अशोक ने सलमा और बच्चे को काशीपुर लाये जाने की बात प्रशासन से छिपाई. रविवार को बच्चे को बुखार हुआ तो पकड़े जाने के डर से अलीजान ने स्वयं ही इस बावत नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त व कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि वर्तमान में देशभर में कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन चल रहा है और वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिल्ली को रेडजोन घोषित किया गया है.

पढ़े: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह

इस स्थिति में अलीजान व अशोक द्वारा शासन-प्रशासन के आदेशों व निर्देशों की अवहेलना की गई. जिस पर उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही अलीजान एवं उसकी पत्नी सलमा व पुत्र को सरकारी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. जबकि उसके अन्य 6 पारिवारिक सदस्यों को होम क्वारंटीन किया गया है.

काशीपुर: एक निजी चिकित्सालय के एंबुलेंस चालक को चोरी छिपे अपने परिचित की मदद से उसकी पत्नी और साढ़े 3 साल के बच्चे को दिल्ली से लाना भारी पड़ गया. मित्र के बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद सारा मामला खुल गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस चालक अशोक कुमार और उसके मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही एंबुलेंस चालक के मित्र, उसकी पत्नी तथा बच्चे को आइसोलेट कर दिया गया है. बाकी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

चन्द्रमोहन सिंह, कोतवाली प्रभारी काशीपुर

मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुर में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी अलीजान पुत्र जाकिर हुसैन कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी व बच्चों को दिल्ली से चोरी छिपे काशीपुर लेकर आया. सूचना पर एसआई दीपक जोशी, पुलिस टीम व सरकारी अस्पताल के डॉक्टर शांतनु व उनकी मेडिकल टीम अलीजान के घर पहुंची.

जानकारी करने पर पता चला कि अलीजान 16 अप्रैल को काशीपुर से मेडिकल आपातकालीन पास में एसएन दीक्षित, आशीष दीक्षित व एक अन्य के साथ एसएन दीक्षित के इलाज हेतु कृष्णा अस्पताल की एम्बुलेंस में काशीपुर से दिल्ली गया था. दिल्ली पहुंचने पर अलीजान एवं एम्बुलेंस चालक अशोक द्वारा एसएन दीक्षित, आशीष दीक्षित व अन्य एक व्यक्ति को अपोलो अस्पताल नई दिल्ली में उतारा. वहां से अलीजान और एम्बुलेंस चालक अशोक अलीजान के सुल्तानपुर स्थित ससुराल पहुंचे और दिल्ली में रुके अलीजान की पत्नी सलमा तथा तीन वर्षीय पुत्र को एम्बुलेंस में बैठाकर 16 अप्रैल को काशीपुर ले आये.

अलीजान व अशोक ने सलमा और बच्चे को काशीपुर लाये जाने की बात प्रशासन से छिपाई. रविवार को बच्चे को बुखार हुआ तो पकड़े जाने के डर से अलीजान ने स्वयं ही इस बावत नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त व कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि वर्तमान में देशभर में कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन चल रहा है और वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिल्ली को रेडजोन घोषित किया गया है.

पढ़े: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह

इस स्थिति में अलीजान व अशोक द्वारा शासन-प्रशासन के आदेशों व निर्देशों की अवहेलना की गई. जिस पर उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही अलीजान एवं उसकी पत्नी सलमा व पुत्र को सरकारी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. जबकि उसके अन्य 6 पारिवारिक सदस्यों को होम क्वारंटीन किया गया है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.