काशीपुरः इलाके में विद्युत चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एसपी विजिलेंस हरवंश सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करके पॉश इलाकों में गहन जांच-पड़ताल की. चेकिंग के दौरान 16 केस अभी तक मिले हैं. जिसमें एफआईआर दर्ज की गई है.
देहरादून विद्युत विभाग के एसपी विजिलेंस हरबंस सिंह अधिशासी अभियंता सतर्कता उमाकांत चतुर्वेदी को साथ लेकर काशीपुर पहुंचे. उन्होंने अधिशासी अभियंता विजय सकारिया, एसडीओ ग्रामीण शैलेंद्र सिंह सैनी, जेई दीपक शर्मा व राजेश बिष्ट को साथ लेकर एसआई दीपक जोशी और पर्याप्त पुलिस बल के साथ आवास विकास क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. विद्युत विभाग की टीम ने आवास विकास में बड़े प्रतिष्ठानों के मीटर कनेक्शन व विद्युत चोरी से सम्बंधित सभी बारीकियों की गहनता से पड़ताल की.
पढ़ेंः देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास
अधिशासी अभियंता विजय सकारिया ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा. नगर की दर्जनों स्थानों पर उपभोक्ता एलटी लाइन में कटिया डालकर धड़ल्ले से विद्युत की चोरी कर रहे हैं. जिससे सरकार के राजस्व में लाखों रुपए प्रतिमाह का चूना लग रहा है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान 16 केस अभी तक मिले हैं. जिनमें एफआईआर दर्ज की गई है.