काशीपुर: सब टीवी के फेमस शो ‘एफ आई आर’ में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक मंगलवार देर शाम काशीपुर पहुंची. कविता ने कुंडेश्वरी रोड स्थित समर स्टडी हॉल के 15वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र भी शामिल हुए. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया.
इस मौके पर कविता कौशिक ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'एक हसीना थी' फिल्म से की थी. साथ ही उन्होंने बताया कि टेलीविजन ने उन्हें इतना व्यस्त रखा था कि उनकों फिल्मों के लिए इतना समय नहीं मिल पाया था, लेकिन जल्द ही अब उनकी एक वेब सीरीज आ रही है, जोकि पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन पर आधारित है.
इस दौरान उन्होंने हैदराबाद में दिशा के साथ हुए रेपकांड और आरोपियों के एनकाउंटर के बारे में भी बात की. उनका कहना है कि हमारे देश के कानून को और सख्त करने की जरूरत है. जिससे लोगों में ऐसे अपराध करने से पहले ही डर बन जाए. साथ ही युवाओं में तेज से फैल रही नशे की लत भी ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देती है.