खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में सोमवार को धान खरीद बंद करवा कर किसानों ने अमरिया चौराहे पर जाम लगा दिया था. कच्चे आढ़तियों द्वारा किसानों को 25 दिन में धान का पेमेंट देने और धान में नमी होने पर मानक से अधिक कटौती करने का किसानों ने आरोप लगाया.
किसानों को जाम लगाने की सूचना मिलते ही सितारगंज से बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा और एसडीएम तुषार सैनी मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों से किसानों और आढ़तियों के बीच वार्ता कर पूर्व निर्धारित मानकों के आधार पर ही धान की खरीद करवाई शुरू.
पढ़ें- उत्तराखंड में अगले हफ्ते जारी होगी पुलिस भर्ती पदों की विज्ञप्ति
सितारगंज मंडी समिति में कच्चे आढ़तियों द्वारा धान खरीद के दौरान किसानों को धान खरीद के 25 दिन बाद पेमेंट देने के कागज साइन कराने की बात पर किसान नाराज हो गए. नाराज किसानों ने अमरिया चौराहे पर धरना देकर जाम लगा दिया. आक्रोशित किसानों का कहना है कि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा धान खरीद के मानक तय किए गए थे, जिसके बाद भी कच्चे आढ़तियों द्वारा रोज नए-नए नियम लागू किए जा रहे हैं.
आरोप है कि आज कच्चे आढ़तियों द्वारा किसानों से एक पेपर पर साइन करवाये जा रहे है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि धान खरीद के 25 दिन के बाद धान का पेमेंट किया जाएगा. वहीं कच्चे आढ़ती धान में नमी होने पर तय मानक से दोगुना कटौती कर रहे हैं. जिसका सभी किसान विरोध कर रहे हैं. इसीलिए किसानों ने धान की खरीद बंद करवा कर जाम लगा दिया है.
पढ़ें- रुड़की में चीनी मिल के बाहर धरने पर बैठे हरीश रावत, गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग
एसडीएम सितारगंज का कहना है कि कच्चे आढ़तियों और किसानों के बीच वार्ता करा कर स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि पूर्व में तय मानकों के अनुसार ही धान की खरीद की जाएगी. वहीं सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने मीडिया को बताया कि किसानों द्वारा कच्चे आढ़तियों के साथ धान खरीद को लेकर कुछ नाराजगी जताई जा रही थी, जिसको लेकर कच्चे आढ़तियों और किसानों के बीच मीटिंग कराई गई हैं और दोबारा पूर्व निर्धारित मानकों पर धान की खरीद शुरू करवाई जा रही है.