खटीमा: प्रदेश सरकार ने 1 अक्टूबर से सरकारी तौल केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू कर दी है, लेकिन खटीमा के किसान सरकारी तौल केंद्रों की मनमानी के चलते बिचौलियों को औने-पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर हैं. सरकारी धान तौल केंद्रों के इस रवैये से नाराज किसानों ने खटीमा एसडीएम का घेराव किया और उचित कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, उधम सिंह नगर में सरकारी धान तौल केंद्रों द्वारा किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में खटीमा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और सरकारी केंद्रों पर धान की तौल शुरू कराने की मांग की. आक्रोशित किसानों का कहना है कि सरकारी धान तौल केंद्रों पर नमी को आधार बनाकर धान की तौल नहीं की जा रही है. जिस कारण किसानों को धान बिचौलियों को औने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है. जिस वजह से किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2019: आज थम जाएगा दूसरे चरण के प्रचार का शोर, 11 अक्टूबर को होगा मतदान
किसान यूनियन नेता गुरचरण सिंह का कहना है कि सरकार ने धान की फसल को खरीदने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन खटीमा में सरकारी धान तौल केंद्र मनमानी पर उतारू हैं. उन्होंने प्रशासन से सरकारी धान तौल केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू कराने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.