गदरपुर: शहर में भारी बारिश होने से खेतों में पानी भर चुका है. इससे क्षेत्र की अधिकांश फसल पूरी तरह चौपट हो गई हैं. प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का आश्वासन न मिलने से किसानों ने नाराजगी जताई है. साथ ही कांग्रेस के युवा नेता मन्नू चौधरी के नेतृत्व में गदरपुर तहसील में बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
इस मौके पर कांग्रेस के मन्नू चौधरी ने कहा कि बेमौसम हुई बरसात से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई के लिए पीएम फसल बीमा योजना पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनका कहना है कि बर्बाद हुई फसल का मौका मुआयना कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः BJP प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 16 जनवरी को, रेस में इन नेताओं का नाम
वहीं, पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मामले में गदरपुर तहसीलदार भुवन चंद्र ने कहा कि बीमा कंपनियों के नियमों के बारे में उनको जानकारी नहीं है. आपदा की मद में यदि किसानों को कोई राहत मिल सकती है, तो वह उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे.