खटीमाः चांदा गांव में एक किसान का पैर फिसलने से सीधे नाले में जा गिरा. जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गई और आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभीतक लापता किसान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
बता दें कि सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्थित चांदा गांव में बीती देर रात से हो रही बारिश के चलते गड्ढों और नालों में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. जो सीधे हादसों को दावत दे रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह किसान चंद्रपाल सिंह राणा अपने खेत से काम कर लौट रहा था. तभी पैर फिसलने से ओवरफ्लो होकर बह रहे नाले में गिर गया. कुछ देर तक चंद्रपाल नाले से बाहर नहीं आया तो मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई.
ये भी पढ़ेंः टिहरी हादसाः CM त्रिवेंद्र ने हादसे पर जताया दुःख, उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश
हालांकि, इस दौरान लोगों ने नाले में डूबे चंद्रपाल को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. उधर, युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया. बावजूद अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
वहीं, कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि उन्हें एक किसान के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस, स्थानीय गोताखोरों की मदद से किसान चंद्रपाल को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और जल पुलिस के गोताखोरों को बुला लिया गया है.