काशीपुर: उत्तराखंड के प्रसिद्ध उद्यमी काशीपुर निवासी समाजसेवी दीपक बाली ने राजनीति में प्रवेश करते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दीपक बाली को पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई. दीपक बाली के आप में शामिल होने से उत्तराखंड में आप के मिशन 2022 को भारी मजबूती मिल सकती है.
बता दें कि, उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में केजरीवाल ने खुद दीपक बाली को पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई. इसे पार्टी की सफलता में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पार्टी में दीपक बाली की जोरदार एंट्री से उत्तराखंड की राजनीति में एक नए आगाज होने की संभावना को बल मिला है.
पढ़ें- केदारनाथ में सीडीओ ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, चलाया सफाई अभियान
सदस्यता दिलाने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने दीपक बाली ने काशीपुर की समस्याओं को बताया. तो वहीं, उत्तराखंड में पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर सीएम केजरीवाल से करीब आधे घंटे बात की. दीपक बाली ने इस दौरान उत्तराखंड से लगातार हो रहे पलायन और काशीपुरवासियों के दर्द को सीएम केजरीवाल से सामने रखा.