रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में काफी मात्रा में शराब खेप बरामद हुई है. आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से हरियाणा ब्रांड की 100 पेटी शराब बरामद की है. हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. वहीं, टीम ने शराब और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, बीती देर देर रात जिला आबकारी अधिकारी को सूचना मिली थी कि अन्य राज्यों से अंग्रेजी शराब की खेप उधम सिंह नगर लाई जा रही है. जिस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने गदरपुर के मोतीपुर गांव के पास में घेराबंदी की. इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली आता नजर आया. मामला संदिग्ध लगने पर टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक समेत अन्य लोग मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ कर गन्ने के खेत में भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड एसटीएफ ने किया नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, जब आबकारी विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को चेक किया तो हरियाणा ब्रांड की 100 पेटी शराब बरामद हुई. जिसके बाद टीम ने शराब और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया. ट्रैक्टर ट्रॉली से बरामद शराब की कीमत साढ़े 6 लाख रुपए आंकी जा रही है. आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि हरियाणा ब्रांड की 100 पेटी बरामद हुई है. मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही तस्करों को दबोच लिया जाएगा.