खटीमा: सीमात क्षेत्र खटीमा में पूर्व सैनिकों के गौरव सेनानी कल्याण समिति संगठन ने क्षेत्रीय विधायक से शहीद स्मारक बनाने की मांग की. पूर्व सैनिकों का कहना है कि जनपद में सबसे ज्यादा खटीमा से 35 वीर सैनिकों ने देश के लिए बलिदान दिया है. इसलिए शहीद सैनिकों के सम्मान में जल्द सैनिक शहीद स्मारक बनाया जाए.
पढ़ें- OMG! खुदाई में मिली 50 साल पुरानी नाव, जानिए दुर्मीताल का इतिहास
वहीं, विधायक पुष्कर धामी ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया है कि जल्द शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने पूर्व सैनिकों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र में शहीद स्मारक की आवश्यकता है. जिसको बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.