चंपावत: जैसे-जैसे चंपावत उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे वैसे भाजपा और कांग्रेस नेता अपने प्रत्याशी की जीत के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत चंपावत पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. साथ ही जनता से लोकतंत्र बचाने की अपील की.
चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जीत के लिए पार्टी ने दिग्गजों को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. इसी कड़ी में आज हरीश रावत चंपावत पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने चंपावत की जनता से लोकतंत्र को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा प्रदेश का चहुमुखी विकास सिर्फ कांग्रेस सरकार ही कर सकती है. भाजपा सिर्फ खोखले वादे करना जानती है.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत के 'हाथ' से खिसक रहे नेता, क्या सभी को समझते हैं 'येड़ा' ?
वही, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव प्रचार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव जीतना चाहती है. कांग्रेस के साथ जनता है. आने वाले 31 मई को जनता कांग्रेस को ही चुनाव जिताएगी.