ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, बुल्डोजर के आगे धरने पर बैठे पूर्व विधायक - land of District Panchayat in Rudrapur

रुद्रपुर में जिला पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन ने जमीन पर अवैध रूप से बने भवन को ध्वस्त किया. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्रवाई का विरोध करते हुए बुल्डोजर के आगे धरना दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 12:55 PM IST

रुद्रपुरः जिला पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर कमर्शियल कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए भवन धवस्तीकरण किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक ने लीज होल्डरों पर कार्रवाई का विरोध करते हुए बुल्डोजर के आगे धरना (Former MLA Rajesh Shukla sitting on dharna) दिया. बाद में प्रशासन के समझाने के बाद ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया.

जिला पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला (Former MLA Rajesh Shukla) अतिक्रमण हटाने के विरोध में जेसीबी के आगे धरने पर बैठ गए. बाद में प्रशासन ने कोर्ट में चल रहे वादों को छोड़कर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त किया. दरअसल किच्छा पुराना अस्पताल के पास जिला पंचायत की भूमि है. जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर दिए थे. बुधवार को जिला पंचायत अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर 12 घंटे का नोटिस जारी कर अतिक्रमण ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया था. लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लंपी को लेकर सरकार ने जारी की एसओपी, 4 लाख टीकों का दिया ऑर्डर

गुरुवार को जिला पंचायत पूरे दलबल के साथ पुराना अस्पताल पहुंचा और अतिक्रमण हटाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी अपने समर्थकों संग मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण धवस्तीकरण का विरोध करने लगे. इस दौरान पूर्व विधायक और अधिकारियों के बीच खूब कहासुनी भी हुई. बाद में पूर्व विधायक अपने समर्थकों संग बुल्डोजर के आगे धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.

किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा था. शासन द्वारा इसकी लीज भी कैंसिल कर दी थी. बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों द्वारा कमर्शियल गतिविधियां की जा रही थी. कमर्शियल अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.

रुद्रपुरः जिला पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर कमर्शियल कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए भवन धवस्तीकरण किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक ने लीज होल्डरों पर कार्रवाई का विरोध करते हुए बुल्डोजर के आगे धरना (Former MLA Rajesh Shukla sitting on dharna) दिया. बाद में प्रशासन के समझाने के बाद ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया.

जिला पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला (Former MLA Rajesh Shukla) अतिक्रमण हटाने के विरोध में जेसीबी के आगे धरने पर बैठ गए. बाद में प्रशासन ने कोर्ट में चल रहे वादों को छोड़कर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त किया. दरअसल किच्छा पुराना अस्पताल के पास जिला पंचायत की भूमि है. जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर दिए थे. बुधवार को जिला पंचायत अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर 12 घंटे का नोटिस जारी कर अतिक्रमण ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया था. लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लंपी को लेकर सरकार ने जारी की एसओपी, 4 लाख टीकों का दिया ऑर्डर

गुरुवार को जिला पंचायत पूरे दलबल के साथ पुराना अस्पताल पहुंचा और अतिक्रमण हटाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी अपने समर्थकों संग मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण धवस्तीकरण का विरोध करने लगे. इस दौरान पूर्व विधायक और अधिकारियों के बीच खूब कहासुनी भी हुई. बाद में पूर्व विधायक अपने समर्थकों संग बुल्डोजर के आगे धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.

किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा था. शासन द्वारा इसकी लीज भी कैंसिल कर दी थी. बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों द्वारा कमर्शियल गतिविधियां की जा रही थी. कमर्शियल अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.