खटीमा: लंबे समय से खटीमा तहसील के गेट के चारों ओर लोगों ने कच्चे निर्माण कर अतिक्रमण किया था. जिसके चलते शनिवार को राजस्व विभाग ने नगर पालिका की टीम के साथ मिलकर तहसील गेट के चारों ओर से अतिक्रमण हटवाया. साथ ही तहसील परिसर के आस-पास गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों का भी नगर पालिका की टीम ने चालान किया.
बता दें कि नगर में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्होंने खटीमा तहसील के गेट हाउस की बाउंड्री के चारों ओर ही कच्चा निर्माण कर जगह-जगह पर अतिक्रमण कर लिया. शनिवार को राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंची तो टीम को तहसील के गेट हाउस की बाउंड्री पर कच्चा घर बनाकर रह रहे एक परिवार का विरोध भी झेलना पड़ा. जिसके चलते टीम ने कड़ी मशक्कत से परिसर से अतिक्रमण हटवाया.
ये भी पढ़े: खुशखबरी: उत्तराखंड के तीनों राजकीय मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी 75 MBBS की सीटें
एसडीएम खटीमा ने बताया कि तहसील के चारों ओर कच्चे निर्माण कर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसको आज राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम ने हटा दिया है. साथ ही नगर पालिका ने तहसील के आगे गंदगी करने वाले दुकानदारों का चालान भी काटा है.